Monday, September 8, 2008
बहुत मुश्किल नहीं है बाज़ार से पैसा कमाना
शेयर बाज़ार में घुसना और वहां से पैसा कमा कर निकल लेना बहुत आसान नहीं तो बहुत मुश्किल भी नहीं है। इकनॉमिक टाईम्स ज्वाइन करने से पहले मुझे शेयर बाज़ार की अ बी सी डी पता नहीं थी सिर्फ़ ८ महीने पुरानी बात है , एसा भी नहीं ki आज मैं मास्टर हो गया हूँ, पर कम चलाने लायक बातें समझ में आने लगी हैं और कम से कम बाज़ार में इन्वेस्ट करने के बारे में हमारे सीनियर राकेशजी और मृतुन्जय जी ने पैसा कमाने का मंत्र हाथ में दे दिया। कई बार वे लोग नाराज़ भी होते हैं की तुम पुन्टर बन गए हो, लेकिन मज़ा आता है। कमाने पर भी और नुकसान होने पर भी। मतलब यह की बाज़ार का खेल समझ में आने लगा। बहुत मेहनत नहीं सिर्फ़ पैनी नज़र चाहिए। हर रोज़ शेयरों का उतार चढाव देखते रहिये बस सब सीख जायेंगे।
Subscribe to:
Posts (Atom)