Wednesday, August 20, 2008
चरेवेति चरेवेति
तमाम तरह की समस्या उद्योग जगत झेल रहा है, फिर भी उसे उम्मीद है की आने वाले समय में मुश्किलें सुलझेंगी और फायदे का दौर शुरू होगा। चीन में ओलंपिक की वज़ह से डाई इंडस्ट्री बंद हो गयी, अमेरिका को कपड़े के चीनी निर्यात में कमी आयी तो भारतीय कम्पनियाँ आक्रामक रणनीति बनाने लगीं। वियतनाम का उदहारण दिया जाने लगा जिसने पिछले दिनों काफी निर्यात बढाया है। कॉटन कपडों का निर्यात करने वाली भारतीय कंपनी उत्साह में हैं और वे विदेशों में अपने शो रूम खोल रही हैं। लगता है भारतीय कारोबार को बीजिंग ओलंपिक ने कुछ न कुछ फायदा ही पहुँचाया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment