Thursday, July 24, 2008

कितना व्यावहारिक है ज़माना

आज मेक्स के एक पीसी में गया था। कंपनी ने मेक्स विजय नाम से एक नै पॉलिसी लॉन्च की है। पॉलिसी लॉन्च करने का जश्न दिल्ली में मनाया जा रहा था जो ग्रामीण इलाकों के लिए बनाई गयी है। ठीक बात है मीडिया कवरेज़ यहाँ मिलता है, पर ये जो तमाम चोंचलेबाजी है उसे देखकर लगता है कि अब भी लोग ज़मीं पर नहीं पहुँच पाते। गरीबों के लिए ऐसे ही फाइव स्टार होटल में सरकार नीतियां बनाती है और गाँव के लोग उन नीतियों का लाभ कभी उठा ही नहीं पाते। निजी कंपनियों का तो मामला ही अलग है, पर आजकल सरकारी दफ्तर भी फाइव स्टार होटल ही हो गए हैं। पता नहीं कब बदलेगी गाँव के लोगों की तकदीर, कब उनके बारे में कोई गंभीरता से सोचेगा।

No comments: